Monday, January 28, 2019

फिर चुनाव में 'सर्जिकल स्ट्राइक', अमेठी में उरी फिल्म दिखा रही हैं स्मृति ईरानी

सितंबर 2016 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर वहां पल रहे आतंकियों को ढेर करने का बड़ा कारनामा किया था. अब उस स्ट्राइक पर एक फिल्म बनी है, जिसका नाम उरी है. सर्जिकल स्ट्राइक को अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताने वाली मोदी सरकार इस फिल्म के जरिए एक बार फिर अपने उस साहस भरे फैसले को जनता के बीच रख रही है. वहीं, विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव से पहले इसका असर एक बार फिर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं स्मृति ईरानी मतदाताओं को लुभाने के मकसद से फ्री में यह फिल्म दिखा रही हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उरी फिल्म के जरिए अपने लोकसभा क्षेत्र में जनता से जुड़ने का काम शुरू किया है. अमेठी की पांचों विधानसभा में मोबाइल थिएटर के जरिए वोट बैंक साधने का प्रयास किया जा रहा है. इस थिएटर में सैकड़ों लोगों को फ्री में मूवी दिखाई जा रही है. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों को लेकर थिएटर तक आ रहे हैं.

मोबाइल थिएटर बनाए गए

अमेठी की पांचों विधानसभा में बड़े-बड़े मोबाइल थिएटर बनाए गए हैं और इलाके के सैकड़ों लोगों को एक साथ उरी फिल्म दिखाई जा रही है. भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को जवाब देने वाली सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म के जरिए न सिर्फ जनता को जागरूक किया जा रहा है बल्कि वोटरों में सरकार के प्रति पॉजिटिव माहौल बनाने का काम भी किया जा रहा है.

बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीजेपी और मोदी सरकार ने जमकर इस कदम को सार्वजनिक मंचों से सराहा था. साथ ही इस स्ट्राइक का चुनावी भाषणों में जमकर इस्तेमाल किया गया था. 28-29 सितंबर 2018 को हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार में जमकर सर्जिकल स्ट्राइक को मुद्दा बनाया था. अब जबकि लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बीजेपी और मोदी सरकार उरी फिल्म के जरिए सर्जिकल स्ट्राइक के कदम को जनता के बीच पहुंचाने का काम कर रही है.

सर्जिकल स्ट्राइल के थीम पर बनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक लगातार सुर्खियां बटोरी रही है. देशभक्ति से लबरेज ये फिल्म युवाओं को लगातार पसंद आ रही है. यही नहीं, राजनीतिक गलियारों में भी ये फिल्म नेताओं की पसंदीदा बन रही है. पीएम मोदी कलाकारों से मुलाकात के दौरान इस फिल्म का डॉयलॉग बोल चुके हैं. अब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों के लिए इस फिल्म को दिखाने की व्यवस्था की है. अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है. केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार सक्रिय हैं.

गणतंत्र दिवस की शाम को अमेठी में स्मृति ईरानी ने तकनीक के माध्यम से लोगों के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म दिखाने का इंतजाम कराया. शहर में कई जगहों पर मोबाइल डिजिटल थिएटर के माध्यम से इस फिल्म की स्क्रीनिंग कराई गई.इसकी जानकारी देते हुए अमेठी बीजेपी ने ट्वीट किया, "देश के वीर बहादुर जवानों के पराक्रम व शौर्य को दर्शाने वाली फिल्म आज  गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति जी की प्रेरणा से मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर के माध्यम से दिखाई जा रही है,  गौरवशाली क्षण."

केन्द्रीय मंत्री ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, " बड़ी गर्व के साथ आज पूरे अमेठी में यूरी सर्जिकल स्ट्राइक दिखाई जा रही है, इसके लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर मौका क्या हो सकता था. जय हिन्द की सेना."
फिल्म शुरू होने से पहले स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता के साथ वीडियो संवाद भी किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर पूरे परिवार के साथ बैठकर इस फिल्म को देखने से अच्छा क्या हो सकता था, इसी अभिलाषा के साथ वह लोगों के दरवाजे तक ये फिल्म लेकर आई हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा कि नौजवान ये फिल्म देखकर भारतीय सेना के शौर्य से वाकिफ होंगे. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर लोगों को पता चलेगा कि मां भारती के सपूत कैसे अपने घर-बार त्यागकर अपने प्राणों की आहूति देते हैं. स्मृति ने कहा कि भारत की जल, थल और वायु सेना को अमेठी की जनता अपना सलाम कहती है. स्मृति ईरानी ने कहा कि इस फिल्म के एक्टर विकी कौशल ने भी अमेठी के लोगों के लिए संदेश दिए हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी पहले भी इस फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं. 12 जनवरी को उन्होंने ट्वीट कर इस फिल्म की तारीफ की थी. पाकिस्तान में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Friday, January 18, 2019

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती, मेलबर्न में 11 साल बाद मेजबान को हराया

मेलबर्न. भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया मेलबर्न पर 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल करने में सफल रही। उसने इस मैदान पर आखिरी बार 10 फरवरी 2008 को खेले गए वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था।

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 49.1 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाकर मैच जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी 87 और केदार जाधव 61 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी प्लेयर ऑफ द सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले युजवेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच चुने गए।

जिस नंबर पर टीम की जरूरत होगी, उस नंबर पर खेलूंगा : धोनी
मैच के बाद धोनी ने कहा, "यहां (मेलबर्न) विकेट धीमा था। इस कारण लंबे शॉट खेलना आसान नहीं था। केदार ने बढ़िया प्रदर्शन किया। उसने अपने काम को पूरा किया। मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। टीम को जहां भी जरूरत होगी, वहां खेलूंगा। मैं 14 साल क्रिकेट खेलने के बाद यह नहीं कह सकता कि मैं छठे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करूंगा।"

वर्ल्ड कप के लिए हमारी टीम संतुलित : विराट
कप्तान विराट कोहली ने कहा, "यह बल्लेबाजी करने के लिए बेहतरीन विकेट था। हम मैच को अंत तक लेकर जा रहे थे। केदार गेंद और बल्ले दोनों के साथ हमेशा उपयोगी साबित होते हैं। चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। यह टूर हमारे लिए शानदार रहा। हमने टी-20 सीरीज ड्रॉ कराई। इसके बाद वनडे और टेस्ट सीरीज जीती। हम वर्ल्ड कप के लिए टीम के तौर पर संतुलित और आत्मविश्वास से भरे हैं।"

धोनी ने पांच साल बाद वनडे में लगातार तीन अर्धशतक लगाए

धोनी ने इस सीरीज के पहले दोनों वनडे में भी अर्धशतक लगाया था। उन्होंने पांच साल बाद लगातार तीन वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। धोनी को अपनी पारी के दौरान दो बार जीवनदान मिला। पहली बार वे शून्य और दूसरी बार वे 74 रन पर खेल रहे थे। वे इस सीरीज में भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने तीन वनडे में 193 की औसत से कुल 193 रन बनाए। वे दूसर और तीसरे वनडे में नॉटआउट रहे।

ऐसे  गिरे भारत के विकेट

पहला विकेट : लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा छठे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें पीटर सिडल ने शॉम मार्श के हाथों कैच आउट कराया।

दूसरा विकेट : मार्क्स स्टोइनिस ने भारत को दूसरा झटका दिया। 17वें ओर की दूसरी गेंद पर धवन का कैच स्टोइनिस ने खुद ही लिया। धवन ने 46 गेंद में 23 रन बनाए।

तीसरा विकेट: 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता हाथ लगी। जे. रिचर्डसन ने कोहली को विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 62 गेंद में 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए।

चहल ने की अगरकर की बराबरी

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने इस मैच में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। वे ऑस्ट्रेलिया में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने। साथ ही भारत की ओर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अजीत अगरकर के 42 रन पर 6 विकेट के बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी भी की।

Wednesday, January 9, 2019

बर्फ़ में ढके ‘भारतीय सैनिकों’ की वायरल तस्वीरों का सच

ऐसी कई तस्वीरें जिनमें दावा किया गया है कि वो भारतीय सैनिकों की बेहद विषम परिस्थितियों में काम करने की तस्वीरें हैं, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत फ़ेसबुक पर ऐसे कई पेज हैं जिन्होंने इन तस्वीरों को शेयर किया है.

इन तस्वीरों को सही मानकर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सांसद किरण खेर जैसे लोग भी इन्हें शेयर कर चुके हैं.

इसमें कोई शक नहीं है कि भारत की फ़ौज बहुत ही ख़राब परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएँ दे रही है. दुनिया के सबसे मुश्किल युद्धस्थल कहे जाने वाले सियाचीन ग्लेशियर में भी भारतीय फ़ौज तैनात है.

13,000 से 22,000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित इस ग्लेशियर में ठंड से जमने के कारण भी कई बार सैनिकों की मौत हो जाती है.

लेकिन जिन तस्वीरों की यहाँ बात हो रही है, वो भारतीय सैनिकों की तस्वीरें नहीं हैं.

बीबीसी ने अपनी पड़ताल में पाया कि कई विदेशी सैनिकों की तस्वीरों को भारतीय सैनिकों का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

इन तस्वीरों के साथ जो बातें लिखी गई हैं, उन्हें देखकर लगता है कि सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक लाइक और शेयर पाने के लिए जानबूझकर ग़लत सूचना उन तस्वीरों के साथ जोड़ी गईं.

ये फ़िल्मों की हीरोइनों से कम नहीं. पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात भारत की जांबाज़ लड़कियाँ. इनके लिए 'जय हिंद' लिखने से परहेज़ न करें.
हाथ में ऑटोमेटिक राइफ़ल लिए खड़ीं दो महिला सैनिकों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर की जा रही है.

इस तस्वीर में दाहिनी ओर खड़ी महिला सैनिक के सीने पर भारतीय तिरंगे से मिलता-जुलता एक झंडा भी लगा हुआ है.

बांग्ला भाषी फ़ेसबुक पेज पर भी हाल ही में इस तस्वीर को शेयर किया गया है जहाँ से तीन हज़ार से अधिक लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर असल में कुर्दिस्तान की पेशमर्गा फ़ोर्स में शामिल महिला फ़ाइटर्स की है.

कुर्द सेना ने इन महिला फ़ाइटर्स को तथाकथित चरमपंथी संगठन आईएसआईएस के लड़ाकों से टक्कर लेने के लिए तैयार किया है.

अपनी पड़ताल में हमने पाया कि कई अतंरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान इस ख़ास फ़ोर्स पर फ़ीचर लिख चुके हैं और जो झंडा देखने में तिरंगे जैसा लगता है, वो कुर्दिस्तान का झंडा है.

Thursday, January 3, 2019

शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, निफ्टी 10,800 के स्‍तर पर

दुनियाभर के बाजारों से मिक्स्ड ट्रेंड मिलने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत के कुछ मिनटों में लुढ़कने के बाद सेंसेक्स सुबह 10.01 बजे 41.75 अंकों की बढ़त के साथ 35,933.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 1.80 अंकों की मजबूती के साथ 10,794.30 पर कारोबार करते देखे गए. बता दें कि सेंसेक्स सुबह 42.98 अंकों की मजबूती के साथ 35,934.50 पर जबकि निफ्टी 4.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,796.80 पर खुला.

बुधवार को कैसी रही शेयर बाजार की चाल

इससे पहले देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363.05 अंकों की गिरावट के साथ 35,891.52 पर और निफ्टी 117.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में तेजी रही, जिसमें सन फार्मा (1.66 फीसदी), टीसीएस (1.09 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.71 फीसदी), इंफोसिस (0.70 फीसदी) और यस बैंक (0.22 फीसदी) शामिल रहे.

वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में वेदांत (4.48 फीसदी), टाटा स्टील (4.21 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.15 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.91 फीसदी) और मारुति (2.74 फीसदी) प्रमुख रहे. वहीं बुधवार को निफ्टी की बात करें तो 41.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,868.85 पर खुला और 117.60 अंकों या 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 10,792.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,895.35 के ऊपरी और 10,735.05 के निचले स्तर को छुआ.

रुपये का हाल

डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 12 पैसे टूटकर 70.29 के स्तर पर खुला. वहीं बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में मजबूती का सिलसिला टूट गया और यह 75 पैसे गिरकर 70.18 पर बंद हुआ.

इस सॉफ्टवेयर क्‍या मकसद क्‍या है

दरअसल, इस सॉफ्टवेयर के जरिए मोदी सरकार एक तरह से आपको पीएफ के पूरे पैसे का हिसाब बताएगी.अभी जब भी आप पीएफ अकाउंट लॉग इन करते हैं तो आपको सिर्फ एकमुश्त रकम दिखाई देती है. लेकिन आपको ये पता नहीं चलता है कि आपके पैसे को मैनेज करने वाली EPFO उसे कहां और कितना-कितना निवेश कर रही है. लेकिन नई प्रणाली लागू होने के बाद जब आप पीएफ अकाउंट देखेंगे तो यह पता होगा कि आपका पैसा कहां निवेश हो रहा है. इसके साथ ही अगर आप शेयर बाजार में अपने निवेश का हिस्सा बढ़ाना या घटाना चाहते हैं तो वो भी आसानी से कर सकेंगे.
आपका पैसा अभी कहां निवेश होता है

वर्तमान में ईपीएफओ खाताधारकों के जमा का 15 फीसदी तक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश करता है. इस फंड में अब तक करीब 55,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. हालांकि, ईटीएफ में किया गया निवेश अंशधारकों के खाते में नहीं दिखाई देता है और न ही उनके पास अपनी भविष्य की इस बचत से शेयर में निवेश की सीमा बढ़ाने का विकल्प है.  ईपीएफओ इसके अलावा कई अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ और कोष के प्रबंधन के डिजिटल साधन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा सकता है.